नीट के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्स (without neet medical courses)
नीट के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्स (without neet medical courses)
वैकल्पिक मेडिकल कॅरियर क्षेत्र (Alternative Medical Career)
मेडिकल फील्ड में काम करने के इच्छुक कई छात्र एमबीबीएस तथा बीडीएस जैसे प्रतिष्ठित कोर्सेज के अलावा 12वीं के बाद नीट के बिना उपलब्ध होने वाले मेडिकल कोर्स के विकल्पों के बारे में भी जानना चाहते हैं। देश की इस एकमात्र सबसे बड़ी अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता पाए बिना किए जा सकने वाले कोर्सेज का विकल्प चुनने के लिए उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि नीट के बिना किए जा सकने वाले मेडिकल कोर्स (Medical courses without NEET ) कौन से हैं।
ऐसे उम्मीदवार जो चिकित्सा के क्षेत्र में कॅरियर आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन नीट 2026(NEET 2026) परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, वे भी इनका चुनाव कर सकते हैं। नीट के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्स (without neet medical courses)का अध्ययन भी आकर्षक कॅरियर अवसर प्रदान कर सकता है।
उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि किसी भी परिस्थिति में उन्हें एमबीबीएस डॉक्टर नहीं कहा जाएगा, हालाँकि इन क्षेत्रों के कुछ खास लाभ भी हैं।
नीट के बिना मेडिकल कोर्स के लिए पात्रता (Eligibility for medical courses without NEET )
नीट एग्जाम के बिना कक्षा 12वीं के बाद चिकित्सा पाठ्यक्रमों का विकल्प चुनने के लिए चिकित्सा उम्मीदवारों को कुछ शर्तों को पूरा करने की आवश्यकता होती है, ताकि वे इसके लिए योग्य हो सकें। इसमें शामिल हैं:-
न्यूनतम वांछित प्रतिशत के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण** भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान/गणित (पीसीबी/**पीसीएम) की पढ़ाई की हो,बेहतर करने का उत्साह कुछ विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षाएं भी हो सकती हैं. कुछ कोर्स इस प्रकार हैं –
नर्सिंग
नर्सिंग एक पेशेवर पाठयक्रम है जो उम्मीदवारों को चिकित्सा के माध्यम से मानवता की सेवा के लिए तैयार करता है। न केवल मानवता का इलाज करने के लिए बल्कि, जरूरतमंदों के प्रति उम्मीदवारों में स्नेह, देखभाल और धैर्य के गुण भी बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम विकसित करता है। यह चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र का 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम है। नर्सिंग पाठ्यक्रम से स्नातक होने के बाद उम्मीदवार स्टाफ नर्स,रजिस्टर्ड नर्स (आरएन), नर्स शिक्षक, मेडिकल कैडर आदि के रूप में सेवाएं दे सकते हैं। नर्सिंग के लिए वैसे तो नीट अनिवार्य नहीं है लेकिन अब कई राज्यों में नीट स्कोर के माध्यम से बीएससी नर्सिंग एडमिशन होने लगे हैं। यह भी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के उन शीर्ष पाठ्यक्रम विकल्पों में से एक है जिसको बिना नीट के कोई भी कर सकता है।
फार्मेसी
फार्मेसी दवा विज्ञान के अंत्गत आने वाले हैं विभिन्न विषयों जैसे कि ड्रग सेफ्टी, खोज, मेडिकल केमिस्ट्री, औद्योगिक फार्मेसी तथा कई अन्य के अध्ययन का कोर्स है। जो फार्मासिस्ट फाम्मासिस्ट बनना चाहते हैं, वे 12वीं के बाद B.PHARMACY का विकल्प चुन सकते हैं और इसके लिए उम्मीदवारों को नीट में उपस्थित होना और अर्हता पाना अनिवार्य नहीं होता है। बीफार्म एक स्नातक डिग्री कार्य्क्रम है जहां छात्रों को फार्मेसी की मूल बातें सिखाई जाती हैं। बी. फार्म करने के बाद छात्रों के लिए कॅरियर के कई अवसर हैं, सरकारी से लेकर निजी क्षेत्र तक या फिर खुद का व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं। उम्मीदवार केमिकल टेक्नीशियन, ड्रग इंस्पेक्टर, हेल्थ इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट आदि बनने के विकल्प को भी चुन सकते हैं।
फिजियोथेरेपी
फिजियोथेरेपी उपचार के उस तरीके के अध्ययन से संबंधित है जिसमें भौतिक बलों जैसे कि ऊष्मा, बिजली, यांत्रिक दबाव और यांत्रिक बलों के माध्यम से उपचार किया जाता है। फिजियोथेरेपी को नीट के बिना किए जा सकने वाले चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र का संतोषजनक और लाभदायक कॅरियर माना जाता है। बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी(Bachelor of Physiotherapy) एक स्नातक कार्यक्रम है जिसमें छात्र विकारों को शारीरिक गतिविधि के जरिए ठीक करना सीखते हैं।फिजियोथेरेपी या बीपीटी में स्नातक करने के बाद, उम्मीदवार के पास कई कॅरियर विकल्प होंगे जैसे कि स्वास्थ्य और फिटनेस क्लिनिक,विशेष स्कूल, औद्योगिक स्वास्थ्य के लिए उद्योग, फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में सेवा देना।
पशु चिकित्सक
(Veterinary courses after 12th without neet )पशु चिकित्सक सभी जानवरों के रोगों के उपचार और डायग्नोस्टिक से संबंधित है। पशु चिकित्सा के बारे में जानने या अध्ययन करने के इच्छूक उम्मीदवार कक्षा 12 के बाद बैचलर इनवेटरनरी साइंस (Bachelor In Veterinary Science) का विकल्प चुन सकते हैं। यह एक स्नातक की डिग्री प्रग्राम है जो 5.5 वर्ष की होती है जिसमें अंतिम 6 महीने जानवरों के उपचार से संबंधित चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अनिवार्य इंटर्नशिप के होते हैं जिसे आमतौर पर पशु चिकित्सा विज्ञान के रूप में जाना जाता है। बीवीएससी ग्रैजुएट डॉक्टर बनते हैं और पशु सर्जरी के क्षेत्र में सेवाएं दे सकते हैं।और पशु चिकित्सक सर्जन, सहायक पशुचिकित्सक, वेटरनरी फार्मकोलॉजिस्ट वेटरनरी न्यूरोलॉजिस्ट आदि के रूप में काम करसकते हैं।
मनोविज्ञान
अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के अनुसार, मनोविज्ञान(Psychology) मानव मन और व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन है। इस कोर्स में मानव विकास, खेल, स्वास्थ्य, नैदानिक, सामाजिक व्यवहार और संज्ञानात्मक प्रक्रिया जैसे कई उपक्षेत्र शामिल होते हैं।उम्मीदवार 12वीं के बाद बिना नीट के बीए ऑनर्स साइकोलॉजी का विकल्प चुन सकते हैं। यह पूर्णकालिक तीन वर्षीय स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम है। स्नातक करने के बाद उम्मीदवारों को निजी और सरकारी क्षेत्रं में आसानी से नौकरी मिल सकती है।उन्हें विश्वविद्यालयों, सरकारी एजेंसियों, क्लीनिकों, स्कूलों और अस्पतालों में नौकरी मिल जाती है। मनोविज्ञान स्नातक न केवल मनोवैज्ञानिक हैं,बल्कि एक सलाहकार, सीमा बल अधिकारी, मध्यस्थ, न्यूरोसाइंटिस्टआदि के रूप में नौकरी पाते हैं।
ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट
ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट (Occupational therapists)सभी उम्र के लोगों को बेहतर शारीरिक या मानसिक बीमारी या चोट से उबरने में मदद करके बेहतर और अच्छा जीवन जीने में मदद करते हैं। रोगी की बीमारी का कारण चोट, दुर्घटना, लंबे समय से चली आरही बीमारी, लकवा, स्ट्रोक, ऑटिज्म, वृद्धावस्था या किसी अन्य चीज हो सकती है। गैर सरकारी संगठनों और अन्य लोगों के स्कूलों में ग्राहकों के साथ काम कर सकते हैं। वे व्यायाम,कार्यात्मक प्रशिक्षण, पर्यावरण पुनर्गठन आदि का उपयोग करते हैं।पुनर्वास उपकरण के रूप में।
कोर्स और अवधि ऑक्युपेशनलथेरेपी (4.5 वर्ष)
डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन (ऑक्युपेशनलथेरेपी) (1 वर्ष)
——–
बायोटेक्नोलॉजिस्ट जैव प्रौद्योगिकीविद
(Biotechnologists) जीवन के समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से उत्पादों और प्रक्रियाओं को विकसित /आविष्कार करने के लिए जीव विज्ञान और प्रौद्योगिकी के ज्ञान को संश्लेषित करते हैं। इसमें सूक्ष्मजीवों आदि के आनुवंशिक हेरफेर का अध्ययन शामिल हो सकता है। बायोटेक्नोलॉजिस्ट कृषि, फाममा,भोजन, जीनोमिक्स, केमिस्ट्री, आदि जैसे क्षेत्रों से जुड़े विस्तृत विषयों के शोध वातावरण में काम कर सकते है ।
बायोमेडिकल इंजीनियर जहां जैव प्रौद्योगिकीविदों नेप्रौद्योगिकी के साथ प्राकृतिक विज्ञानकी जुड़ाव वाले व्यापक दायरे मेंकार्य करते हैं वहीं बायोमेडिकल (Biomedical Engineers) बीमारियों के कारण,विष्कार /समाधान विकसित करने का कार्य करते हैं ।
बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी (3 वर्ष)
——-
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एक नया क्षेत्र है। बायोमेडिकल रिसर्च लैब्स के इंजीनियर मजबूत चिकित्सा प्रौद्योगिकी, जैव सूचना विज्ञान प्रणाली आदि के निर्माण में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करने के लिए डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के साथ जुड़ सकते हैं या उनकी सहायता कर सकते हैं।
——-
माइक्रोबायोलॉजिस्ट (नॉन- क्लीनिकल) माइक्रो बायोलॉजिस्ट
(सूक्ष्मजीवविज्ञानी) हमारे अस-पास विभिन्न सामग्रियों जैसे मिट्टी, पानी,भोजन, मनुष्यों और पौधों में मौजूद सूक्ष्म जीवों का अध्ययन करते हैं। वे सुनिश्वित करते हैं कि हम जो भोजन करते हैं और जिस वातावरण में हम रहते हैं वह सुरक्षित हो। माइक्रोबायोलॉजिस्ट(Microbiologist) रिसर्च लैब,फूड इंडस्ट्री, डिस्टिलरी, एग्रीकल्चर आदि सहित वातावरण में काम कर सकते हैं। वे सरकारी नौकरियों के लिए भी जा सकते हैं और संबंधित विभागों के लिए सुरक्षा अधिकारियों के रूप में काम कर सकते हैं।
———–
कार्डियोवेस्कुलर टेक्नोलॉजिस्ट
कार्डियो वेस्कुलर टेक्नोलॉजिस्ट चिकित्सकों को दिल और रक्तवाहिका संबंधी बीमारियों के समय पर और सही निदान और उपचार में सहायता करते हैं। वे रोगियों पर परीक्षण, अल्ट्रासाउंड और अन्य हृदय प्रकरियाओं का प्रदर्शन करते हैं,उनकी फाइलों की समीक्षा करते हैं।और उनकी निगरानी करते हैं।कार्डियोवेस्कुलर टेक्नोलॉजिस्ट अस्पतालों और क्लीनिकों में काम करते हैं जहां चिकित्सक मौजूद हैं।वे परीक्षण प्रयोगशालाओं में भी कार्यरत हो सकते हैं।
बीएससी कार्डिएक या कार्डियोवेस्कुलर (4 वर्ष)
————-
परफ्यूजनिस्ट(Perfusionist)
विशेषज्ञ स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर हैं। जो जानते हैं कि ऑपरेशन थियेटर में मशीनों को कैसे संचालित किया जाए और सर्जिकल प्रक्रियाओं के दौरान मरीज को जीवित रखा जाए। उदाहरण के लिए ओपेन हार्ट या लंग सर्जरी के दौरान जबकि डॉक्टर अंग पर काम करते हैं परफ्यूजनिस्ट यह सुनिश्चित करते हैं कि शरीर में अंगों को जीवित रखने के लिए रक्त प्रवाहित होता रहे। परफ्यूजनिस्ट विशेषज्ञ सर्जन और
अन्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के साथ बातचीत करते हैं ताकि उन्हें महत्वपूर्ण चिकित्सा प्रक्रियाओं में सीधे मदद मिल सके। वे अस्पतालों और नैदानिक केंद्रों में काम कर सकते हैं।
कोर्स – बेचलर ऑफ परफ्यूजनटेक्नोलॉजी या बीएससी कार्डियो पल्मोनरी परफ्यूजन टेक्नोलॉजी (3-4 वर्ष )
—————
रिस्पिरेटरी थेरेपिस्ट
रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट (Respiratory Therapists) उन मरीजों की देखभाल करते हैं, जिन्हें सांस लेने की समस्या या पल्मोनरी सिस्टम से संबंधित समस्याएं होती हैं। उनके मरीज़ विविध आयु समूहों से आते हैं,शिशुओं से लेकर वृद्ध लोग। वे इनको और ट्रॉमा रोगियों को जीवन रक्षक देखभाल भी प्रदान करते हैं। रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट गंभीर देखभाल वाले अस्पताल और क्लीनिकों में काम कर सकते हैं, जैसे-आपातकालीन देखभाल, आईसीयू नवजात शिशु इकाई, आदि।
रेस्पिरेटरी थेेरेपी(4 वर्ष)
पोषण विशेषज्ञ (Nutritionist)
पोषण विशेषज्ञ (सार्वजनिक स्वास्थ्य पोषण, खेल पोषण विशेषज्ञ, आदि)पोषण विशेषज्ञ (Nutritionist)मरीजों को उनकी स्थिति, एलर्जी आदि को समझने के बाद स्वास्थ्य और भोजन के विकल्प पर सलाह देते हैं। जबकि आहार विशेषज्ञ भोजन चार्ट बनाने और रोगियों के खाने की आदतों का प्रबंधन करने के लिए विशेषज्ञता रखते हैं, पोषण विशेषज्ञ मुख्य रूप से स्वस्थ भोजन के माध्यम से एक स्वस्थ जीवन शैलीको बढ़ावा देने से संबंधित होते हैं।
एडवांस डिग्री और विशेषज्ञता के साथ, पोषण विशेषज्ञ आहार विशेषज्ञ की भूमिका भी निभा सकते हैं।
पोषण विशेषज्ञ स्वतंत्र रूप से या अस्पताल या क्लिनिक के साथ कामकर सकते हैं। वे किसी विशेष क्षेत्र जैसे खेल, सार्वजनिक स्वास्थ्य, खाद्य प्रौद्योगिकी आदि में भी विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं और फिर संबंधित उद्योग में शामिल हों सकते हैं ।
कोर्स – बीएससी इन न्यूट्रिशन ऐंड डाइटेटिक्स (3 वर्ष); या बीएससी इन क्लिनिकल न्यूट्रिशन ऐंड डाइटेटिक्स (3 वर्ष); या बीएससी इन ह्यूमन न्यूट्रिशन (3 वर्ष)
साइटो जेनेटिसिस्ट













+91-94068 22273 
