CBSE अपडेट:सीबीएसई कक्षा 11वीं- 12वीं के एग्जाम पैटर्न में कर रहा बदलाव..
CBSE EXAM
सीबीएसई कक्षा 11वीं- 12वीं के एग्जाम पैटर्न में हो रहा बदलाव सीबीएसई बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 के लिए कक्षा 11 और 12वींnके पैपर पैटर्न में बदलाव किया है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा जारी पाठ्यक्रम की जानकारी में, सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों में अब योग्यता-आधारित प्रश्न अधिक शामिल होंगे। पिछले वर्ष की तुलना में प्रश्नों की संख्या में भी 10 प्रतिशत की कमी आएगी। छात्रों ट्यावहारिक ज्ञान का परीक्षण होगा सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के उद्देश्यों के साथ तालमैल विठाने के लिए ये बदलाव किए हैं। सीवीएसई कक्षा 11 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024- 25 में सैद्धांतिक प्रश्नों की तुलना में अधिक संख्या में एप्लिकेशन-आधारित प्रश्न होंगे।
सीबीएसई परीक्षा में लगभग 50% प्रश्न छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान का परीक्षण करेंगे। कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गया नवीनतम जानकारी के अनुसार, सीबीएसई ने स्पष्ट किया कि कक्षा 9 और 10 के परीक्षा प्रारूप में कोई बदलाव नहीं होगा। यह निण्णय विभिन्र ग्रेड्ं मैं स्थिरता बनाए रखने के लिए लिया गया है। झसके अलावा, प्रश्नों की संख्या में काफी कमी आई है। छोटे और लंबे उत्तरों सहित ऐसे प्रश्नों के प्रतिशत में 40 से 30% की कमी आई है। अब नए सत्र यानी के 2024-25 की परीक्षाओं में कॉन्सेप्टवेस्ड प्रश्नोंह को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।
CBSE
सबसे अधिक विद्यार्थियों के पढ़ने का वर्ल्ड रिकार्ड
रिकॉर्ड बनवाएगा केंद्रीय माध्यगमिक शिक्षा बोर्ड बच्चों में पढ़ने की आदत का विकास करने के लिए अब बच्चों के पढ़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनवाने की तैयारी कर रहा है। सीबीएसई इसके लिए 19 जून को एक समय में सबसे अधिक बच्चों के पढ़ने का गिनीज वल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करने की योजना बना रहा है।
अगस्त में रीडिंग चैलेंज होगा
यह गतिविधि सीबीएसई ऑनलाइन प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म सीबीएसई रीडिंग एप पर की जाएगी। इसके अलावा समझ और सटीकता से पढ़ने की आदत को विकसित करने के लिए छठी से दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए अगस्त में रीडिंग चैलेंज आयोजित किया जाएगा।
पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप सीबीएसई ने वर्ष 2021 में रीडिंग मिशन को लांच किया था। इसका उदेश्य देश भर के सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। इसके तहत ही बोर्ड ने संबद्ध स्कूलों में पढ़ने से जुड़ी कुछ गतिविधियां कराने का फैसला किया है। बोर्ड अगस्त में रीडिंग चैलेंज आयोजित करेगा। इस चैलेंज के माध्यम से बच्चे की पढ़ने की सटीकता, समझ के साथ पढ़नेसकी क्षमता को परखा जाएगा। बोर्ड के अनुसार यह चैलेंज सीवीएसई से संबद्ध स्कूलों के छठी से दसवीं तक के छात्रों के लिए उनकी पढ़ने की समझ और महत्वपूर्ण सोच कौशल को बढ़ाने का एक रोमांचक अवसर है।
●●